मिलिए राघवेंद्र सिंह से जो 9 सालों से बांट रहे हैं लोगों को फ्री हेलमेट

Raghvendra Singh has been distributing helmets free of cost. Credit: Raghvendra Singh
भारत में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटना के कारण मारे जाते हैं और इनमें बहुत से वो लोग हैं जो दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनते हैं। इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पिछले नौ सालों से नॉएडा में रहने वाले राघवेंद्र सिंह लोगों को फ्री में हेलमेट बाँट रहे हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना घर और यहाँ तक की अपनी पत्नी के आभूषण भी बेच दिए है। अभी तक वह लगभग 56000 हेलमेट बाँट चुके हैं।
Share



