मिलिए रियल एस्टेट एसोसिएट सागर तिवारी से जिनके गानों पर झूम जाते हैं लोग

Supplied: सागर एक अंतर्राष्ट्रीय छात्र के तौर पर मेलबॉर्न आये और लाइव शो करना शुरू किया ।
आजकल की युवा पीढ़ी अपने करियर और पैशन के बीच चुनाव करते वक्त काफी असमंजस में रहती है। इस ख़ास म्यूजिकल रिपोर्ट में, हम बात करेंगे मेलबॉर्न के मशहूर सिंगर, सागर तिवारी से जो अपनी मधुर आवाज़ और ओपन माइक लाइव कंसर्ट्स के लिए जाने जाते हैं। पेशे से वे एक रियल एस्टेट एसोसिएट हैं और बताते हैं कि कैसे एक स्टेबल नौकरी के साथ भी, अपने अंदर के पैशन को ज़िंदा रखा जा सकता है।
Share



