मिलिए सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव से, जो चलाते है अयोध्या में गरीब बच्चों के लिए फ्री स्कूल

Ranjeet Yadav runs a free school for underprivileged children in Ayodhya (northern Indian state of Uttar Pradesh). Credit: Ranjeet Yadav
अयोध्या के पुलिस विभाग में काम करने वाले एक सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित है। मगर अपनी ड्यूटी के बाद वह एक निशुल्क स्कूल भी चलाते है जिसमें भिक्षा वृत्ति करने वाले बच्चे पड़ते हैं। रणजीत यादव इन बच्चों को कॉपी, किताब, कलम, स्लेट, चॉक और अध्ययन की सामग्री अपनी जेब से खरीदकर देते हैं। आज इस स्कूल में 65 बच्चे पड़ रहे है।
Share

