मिलिए सुनील जगलान से जो जोड़ रहे है लड़कियों को सोशल मीडिया से

भारत के कई गाँव और छोटे शहरों में आज भी लड़कियों के सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट या लॉक्ड रहते हैं. बहुत सी लड़कियां सोशल मीडिया का प्रयोग करने में घबराती है या डर डर के करतीं है. मगर हरियाणा के एक पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने सैकड़ो लड़कियों के मन से इस डर को खत्म किया है और उन्हें सोशल मीडिया के साथ जोड़ा है.
Share

