मिलिए हैदराबाद के उदय कृष्ण से जिन्होंने हज़ारों पेड़ों को दिया नया जीवन

Uday Krishna in southern India is saving trees by relocating them to other places.
एक पेड़ को लगाने और उसे फलने फूलने में सालों साल लग जाते हैं मगर केवल कुछ घंटे लगते हैं उसे काट कर ख़त्म करने में। हैदराबाद के रहने वाले उदय कृष्णा एक ऐसे व्यक्ति है जो पेड़ कटने के बाद उसे ख़त्म होने से बचा रहे हैं। वह उन पेड़ो को दूसरे स्थान पर लगा देते है। एक दशक से उदय ने लगभग ढाई हज़ार पेड़ो को मरने से बचा लिया हैं। ये कार्य नामुमकिन तो नहीं मगर थोड़ा मुश्किल ज़रूर है।
Share


