मिलिए ज़ोया लोबो से जो भारत की पहली ट्रांस फोटो जर्नलिस्ट है

मुंबई की ज़ोया लोबो की कहानी बड़ी ही दिलचस्प और दिल को छू लेने वाली है। वह भारत की पहली ट्रांसजेंडर फोटो जर्नलिस्ट के रूप में जानी जाती है। ज़ोया द्वारा ली गयी कई फोटो प्रतिष्ठित अखबारों और मैगज़ीन में छप चुकी है। जीवन के शुरुआती दिनों में ज़ोया ने बहुत सी मुश्किलों का सामना किया। मगर हार न मानने वाली ज़ोया ने फिर फोटोग्राफी को अपना करियर चुना और अपनी एक नयी पहचान बनाई।
Share



