मैलबर्न में चौथे चरण के कोरोना प्रतिबंध, लगेगा रात का कर्फ्यू

File: People shoping at the Queen Victoria Market, which was established in the late 1860s Source: AAP
मैलबर्न में बुधवार मध्य रात्रि से चौथे चरण के कोरोना वायरस प्रतिबंध लगाए जाएंगे. इसमें लोगों की आवाजाही को सीमित करना और रात भर का कर्फ्यू शामिल है. ये प्रतिबंध 13 सितंबर तक लागू रहेंगे. अधिकतर स्कूली छात्र घर से ही पढ़ाई करेंगे. मिचेल शायर सहित क्षेत्रीय विक्टोरिया में तीसरे चरण के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं.
Share



