ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की तुलना में पुरुषों के अधिक कमाने की संभावना दोगुनी

Men are twice as likely to be highly paid then women. Source: Press Association
ऑस्ट्रेलिया में लैंगिक भत्ता अंतर, यानी जेंडर पे गैप बहुत धीमी गति से घट रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि महिलाओं के कार्यक्षेत्र में बराबरी के पद और वेतन पाने के लिए अब भी लंबा रास्ता तय किया जाना है, हालांकि, महामारी के चलते लागू हुई नयी कार्य पद्यतियां इस में सहायक हो सकती हैं। क्या हैं यह पद्यतियां, और क्यों वेतन की यह असामनता नहीं हो रही है कम, जानेंगे इस रिपोर्ट में।
Share






