कम हुए छलकते जाम, प्रवासियों को भी जाता है श्रेय

Source: pexels
ज्यादा दूर नहीं करीब एक दशक पहले ही शराब का ज्यादा सेवन ऑस्ट्रेलिया में चिंता का विषय बन गया था. लेकिन अब कुछ संकेत ऐसे मिल रहें हैं कि लगने लगा है कि शराब के मामले में ऑस्ट्रेलियंस ने अपने डगमगाते कदम थाम लिए हैं. ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलियंस ने काफी कम एल्कोहल का सेवन किया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके पीछे इस संस्था ने वजह क्या दी है, वजह है ज्यादा प्रवासियों का आना. क्या है पूरा मामला और कैसे प्रवासी भी हैं आंकड़ों में इस कमी की वजह? जानने के लिए सुनिए ये पूरी रिपोर्ट
Share