42 साल पहले जब रोज़गार का रिकॉर्ड रखा जाना शुरू हुआ था तब से अब तक इतने लोग कभी बेरोज़गार नहीं हुए हैं। एंप्लॉयमेंट मिनिस्टर मिशेलिआ कैश चेतावनी देती हैं कि स्थिति और खराब होने का अंदेशा है। दरअसल यह आंकड़ा विक्टोरिया में stage-4 लॉकडाउन लागू किए जाने से पहले तैयार हुआ था। इसीलिए कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि असली बेरोज़गारी दर शायद 9.3% के करीब है।
ANZ की वरिष्ठ अर्थ-शास्त्री कैथरीन बिर्च ने एसबीएस को बताया कि विक्टोरिया में प्रतिबंधों का आंकड़ा जोड़ने पर बेरोज़गारी की दर अगले कुछ महीनों में बढ़ जाएगी।
कोविड-19 के कारण जिस दूसरे क्षेत्र का असर अर्थव्यवस्था पर सबसे ज्यादा पड़ेगा वह हाउसिंग मार्केट है। जानकारों का कहना है कि बेरोज़गारी बढ़ने से इस क्षेत्र के लिए मुसीबतें कई गुना हो जाएंगी।
एएमपी कैपिटल के इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी और आर्थिक मामलों के प्रमुख डॉ शेन ऑलिवर कहते हैं कि बेरोज़गारी बढ़ेगी तो हाउसिंग मार्केट गिरेगा ही।
अप्रैल से अब तक प्रॉपर्टी के दामों में 2% की गिरावट आई है, लेकिन सिडनी और मेलबर्न में घर खरीदना अभी भी बहुतों के लिए सपने जैसा है।
ऑस्ट्रेलिया में घर खरीदने के लिए वार्षिक सैलरी का छह गुना खर्च करना होता है, जबकि यूनाइटेड किंगडम में साढे़ चार गुना और अमेरिका और कनाडा में तो इससे भी कम रकम खर्च करनी होती है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया की हाउसिंग अफोर्डबिलिटी सुधरेगी।
डोमेन की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट निकोला पॉवेल कहती हैं कि कुछ लोगों को यह माहौल घर खरीदने का मौका दे सकता है।