नर्स की नौकरी छोड़ कर, मधुस्मिता अब लावारिस शवों का करती हैं अंतिम संस्कार

Madhusmita cremating a body with her team members. Credit: Supplied by Madhusmita
पुराने रीती रिवाज़ों को तोड़ते हुए, ओडिशा की रहने वाली मधुस्मिता अपनी टीम के साथ मिल कर रोज़ बहुत से अनजान मृत लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करती हैं। रेलवे पुलिस जिला प्रशासन की सूचना पर, मधुस्मिता अपनी महिला टीम के साथ निस्वार्थ भाव से ये कार्य करती हैं और इसके लिए इन्होंने अपने स्टाफ नर्स की नौकरी भी छोड़ दी है।
Share