आज सायरी गुप्ता बिस्वास मेलबोर्न के भारतीय संगीत परिदृश्य पर जल्दी से उभरता नाम हैं.
वीडियो देखें: ‘मोहे रंग दो लाल’ - बाजिराओ मस्तानी
मात्र ६ या ७ वर्ष की आयु में सायरी ने अपनी माँ से गाना सीखना शुरू किया और आगे चलकर लखनऊ विश्विद्यालय से संगीत में डिग्री प्राप्त की.
वीडियो देखें: ‘ओ साथी रे’ - मुक़द्दर का सिक्कंदर
२०१५ में शादी के बाद अपने पति के साथ वह मेलबोर्न आयी.
यहाँ आकर उनकी मुलाकात बियॉन्ड निर्वाणा के कुणाल मेहता के साथ हुई.

Sayeri Gupta Biswas Source: Sayeri Gupta Biswas
अब इस संगीत टोली ने कई बड़े और महत्वपूर्ण अवसरों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगोंका दिल जीत लिया है.
वीडियो देखें: ‘लाल दुप्पट्टा’ - मुझसे शादी करोगी
सायरी के अनुसार मेलबोर्न स्थित भारतीय कौंसलावास में देशभक्ति गीत गाने का मौका मिलना उनके लिये सबसे बड़े सौभाग्य की बात थी.
वीडियो देखें: ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ - कर्मा
मेलबोर्न की इस कोयल सी आवाज़ वाली सायरी गुप्ता बिस्वास के बारे में जानने के लिये सुनिये एसबीएस हिंदी की लोकल टैलेंट सीरीज में अमित सारवाल के साथ ख़ास बातचीत.

Sayeri Gupta Biswas Source: Sayeri Gupta Biswas - Me Tv