मिलिए संगीत वाद्य यंत्र बनाने वाले इस समुदाय से

तानपुरा और सितार भारत के दो प्राचीन वाद्य यंत्र हैं और ये भारत में कई स्थानों पर बनते हैं. लेकिन अगर आप इंटरनेट पर खोजेंगे तो महाराष्ट्र के दक्षिण क्षेत्र में स्थति मिराज शहर में ये दो वाद्य यंत्र 18वी शताब्दी से बनते चले आ रहे हैं. अब यहाँ पर लोगों की पांचवी और छठी पीढ़ी इन दो वाद्य यंत्रो को बना रही हैं.
Share

