प्रधानमंत्री: 'अब कोविड-19 सुरक्षित अर्थव्यवस्था तैयार करने की बारी है'

Australian Prime Minister Scott Morrison speaks to the media during a press conference at Parliament House in Canberra, Friday, May 1, 2020. (AAP Image/Lukas Coch) NO ARCHIVING

Prime Minister Scott Morrison outlines a three-step plan for the easing of coronavirus restrictions Source: AAP

ऑस्ट्रेलियाई लोगों को वापस काम पर लाने के लिए देश की राष्ट्रीय कैबिनेट ने बैठक की है, प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा है कि जबकि हज़ारों आस्ट्रेलियाई लोगों की ज़िंदगियां बचाई जा चुकी हैं. अब ज़रूरत कोविड-19 की महामारी की वजह से बेरोज़गारी में आए उछाल को संबोधित करने की है.


प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा है कि दूसरे देशों के मुक़ाबले ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोविड-19 के क़हर से बचा लिया गया है.

मंगलवार 5 मई को राष्ट्रीय कैबिनेट की एक बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि अब अगला कदम कोविड सेफ अर्थव्यवस्था की दिशा में काम करना है

उन्होंने कहा कि इस बारे में ज़्यादा जानकारी शुक्रवार को होने वाली राष्ट्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद जारी की जाएगी.

प्रधानमंत्री में स्वीकार किया कि इस महामारी से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे देशों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने ये भी माना कि इस कोशिश में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों के चलते देश की अर्थव्यवस्था को हर सप्ताह 4 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

एक महीने में गईं 1 मिलियन नौकरियां

प्रधानमंत्री मॉरीसन ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से महज़ एक महीने में करीब एक मिलियन लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है.

और करीब 5 मिलियन लोग 1500 डॉलर प्रति पखवाड़े का जॉब-कीपर भुगतान ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी में हॉस्पिटेलिटी और पर्यटन उद्योग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

श्री मॉरीसन ने बताया कि इस सैक्टर से सबसे ज्यादा 440 हज़ार लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है. जबकि रीटेल में 146 हज़ार, कला और मनोरंजन क्षेत्र में 180 हज़ार  और इसके अलावा निर्माण उद्योग में 120 हज़ार नौकरियां गई हैं.

कार्यक्षेत्र को कोविड-19 सुरक्षित बनाने की क़वायद

केंद्रीय अटॉर्नी जनरल और औद्योगिक संबंध मंत्री क्रिस्टियन पोर्टर सेफ वर्क ऑस्ट्रेलिया के लिए काम कर रहे हैं ये पता लगाने के लिए कि कोविड सुरक्षित कार्य का वातावरण किस तरह का हो सकता है.

उन्होंने कहा, "किसी भी तरह के कर्मचारी या नियोक्ता इस बारे में किसी भी तरह का उत्तर पाने के लिए Safe Work Australia की वेबसाइट पर जा सकते हैं. और अपने तरह के खास व्यवसाय से जुड़े उत्तर पा सकते हैं." 

नेव पावर राष्ट्रीय कोविड-19 समन्वयन आयोग के प्रमुख हैं.

उनका कहना है कि आयोग, सैकड़ों व्यवसायों, उद्योग संघों और यूनियनों से इस बारे में बात कर रहा है कि कैसे वे अपने व्यवसायों को कोविड-19 सुरक्षित बनाने के लिए काम कर सकते हैं.

स्कूलों को खोलने पर ज़ोर

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर स्कूलों को खोलने के लिए राज्यों पर ये कहते हुए दबाव बढ़ाया है कि देश की अर्थव्यवस्था पर चल रहे बंद का अनावश्यक प्रभाव पड़ रहा है. 

ट्रेज़री का अनुमान है कि अगर स्कूल और चाइल्ड केयर तीन महीने के लिए बंद हो जाते हैं तो इस कार्यबल से करीब एक मिलियन लोगों को बाहर निकालना होगा. और इससे अर्थव्यवस्था को करीब 34 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है. 

हालांकि अभी भी स्कूलों को खोलने का निर्णय पूरी तरह से राज्य और टैरीटरीज़ के हाथ में है. हालांकि विक्टोरिया अभी भी छात्रों को कक्षाओं में वापस लाने के ख़िलाफ़ खड़ा है.  

श्री मॉरीसन ने कहा कि कहा कि स्कूलों को बंद रखने का फैसला लेने का अधिकार राज्य और टेरीटरीज़ का है लेकिन प्रीमियर डैनियल एंड्रूज़ के बारे में वो कहते हैं कि, "विक्टोरिया के प्रीमियर स्कूलों के लिए हालातों को देखते हुए अपने निर्णय लेते रहेंगे लेकिन दूसरे राज्यों के प्रीमियर इस संबंध में सही निर्णय ले रहे हैं."

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं. 


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand