आज, नवजोत सिंह रंधावा गर्व के साथ टैक्सी चला रहें हैं.
नवजोत बेहद खुश हैं की SA Tourism Award २०१६ ने उन्हें South Australian Taxi Driver of the Year के पुरस्कार से समान्नित किया है.
साथ ही नवजोत और उनकी धर्मपत्नी ने पुरस्कार की राशि को कैंसर कौंसिल को दान में देने का निस्चय किया है.
इस पुरस्कार और नवजोत सिंह रंधावा के बारे में जानने के लिये सुनिये अमित सरवाल के साथ उनकी ख़ास बातचीत.

Navjot Singh Randhawa Source: Navjot Singh Randhawa