नवजोत सिंह रंधावा, टैक्सी ड्राइवर ऑफ़ दी ईयर पुरस्कार से समान्नित

SA Tourism Award 2016

SA Tourism Award 2016 Source: SA Tourism

नवजोत बेहद खुश हैं की SA Tourism Award २०१६ ने उन्हें South Australian Taxi Driver of the Year के पुरस्कार से समान्नित किया है.


आज, नवजोत सिंह रंधावा गर्व के साथ टैक्सी चला रहें हैं.

नवजोत बेहद खुश हैं की SA Tourism Award २०१६ ने उन्हें South Australian Taxi Driver of the Year के पुरस्कार से समान्नित किया है.

साथ ही नवजोत और उनकी धर्मपत्नी ने पुरस्कार की राशि को कैंसर कौंसिल को दान में देने का निस्चय किया है. 

इस पुरस्कार और नवजोत सिंह रंधावा के बारे में जानने के लिये सुनिये अमित सरवाल के साथ उनकी ख़ास बातचीत.

Navjot Singh Randhawa
Navjot Singh Randhawa Source: Navjot Singh Randhawa

Share

Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now