आज ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीये मूल के लोगों के बीच और Victoria के स्थानिये समुदाय में नवल मुदगिल एक जाना माना नाम और व्यक्तित्व हैं.
१९९४ से मुदगिल परिवार SIMDA यानी School of Indian Music and Dance Australia चला रहा है.
इस स्कूल का एक ही लक्ष्य है ऑस्ट्रेलियाई के हर उम्र और संस्कृति के लोगों के बीच भारतीये संगीत और नृत्य के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देना.
नवल मुदगिल की ऑस्ट्रेलिया में इस संगीत यात्रा के बारे में जानने के लिये सुनिये उनकी एसबीएस हिंदी की लोकल टटैलेंट सीरीज में यह ख़ास बातचीत.