भारतीय ऑस्ट्रेलिआई तेलगु/ तेलंगाना समाज के कृष्णा गानगोपाती के अनुसार ये एक सुखद समाचार है, वही वैंकट नकूला का मानना है राष्ट्रपति नार्थ इंडिया से होने के बाद साउथ इंडिया से आने वाले श्री एम वेंकैया नायडू को उप राष्ट्रपति के लिए चुना जाना सही कदम है.
वेंकैया नायडू एनडीए की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे
Venkaiah Naidu as Vice-President Candidate Source: PIB
भारत के उप राष्ट्रपति चुनाव में आंध्रा प्रदेश से आने वाले वेंकैया नायडू को सत्ता रूढ़ NDA ने अपना उम्मीदवार बनाया है, आकंड़ो की माने तो उनका जीतना तय है जितार्थ जय भरद्वाज ने दिल्ली स्थित वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह से जानकारी जुटायी और साथ ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद तेलगू समाज से भी बात की
Share