एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
मृत शिशु जन्म या शिशु की मृत्यु पर पैरेन्टल छुट्टियों को रद्द करने से रोकते नए कार्यस्थल कानून

Minister for Employment Amanda Rishworth and Prime Minister Anthony Albanese meet with Baby Priya’s parents at Parliament House in Canberra, Thursday, October 9, 2025. Source: AAP / MICK TSIKAS/AAPIMAGE
फ़ेडरल संसद में कानून पेश किया गया है ताकि नियोक्ताओं को उन परिवारों के छुट्टी के अधिकार को खत्म करने से रोका जा सके जब उन्हें किसी मृत शिशु यानि stillbirth या बच्चे की मृत्यु की त्रासदी का सामना करना पड़ता है।
Share