सिडनी स्तिथ डी सिन्नारकार (दीप्ति) भारतीय-मूल की एक गायक, गीतकार और अदाकार हैं.
भारत के छोटे से शहर बरोदा में पैदा हुई डी को बचपन से ही गीत संगीत में रूचि थी.
इन्होंने मुम्बई जाकर एक बड़े संगीत निर्देशक और निर्माता के साथ भी कुछ अरसे तक कार्य किया.
फिर इनका परिवार न्यू ज़ीलैण्ड आ गया और उसके बाद बेहतर अवसर की तलाश में डी ऑस्ट्रेलिया आ गयी.
इन्होंने पिछले १२ वर्षों में बॉलीवुड और भारतीये इंडीपॉप संगीत से जुडे कई गीतों को देश विदेश में प्रस्तूत किया है.
इस वर्ष इन्होंने अपना पहला सिंगल निकाला है - "I WANNA DANCE".
विडियो देखें – “I WANNA DANCE”
यह गीत डी की निजी ज़िन्दगी से प्रेरित है और यूट्यूब पर इसे १८०००० बार देखा जा चुका है.
डी के अब तक के इस संगीतमय सफर के बारे में जानने के लिये सुनिये अमित सार वाल के साथ उनकी ख़ास बातचीत एसबीएस हिंदी की लोकल टैलेंट सीरीज में.