मिलिए निमेश लामा से जिन्होंने शुरू की ट्री लाइब्रेरी की एक अनोखी पहल

A tree library was started by Nimesh Lama. Credit: Nimesh Lama
पश्चिम बंगाल के निमेश लामा ने अपने अलीद्वारपुर ज़िले के एक मैदान पर लगे पेड़ को बहुत सुन्दर तरीके से प्रयोग किया है. जहाँ कभी इस पेड़ के नीचे लोग जुआ और शराब पीते थे, वहीं निमेश ने इस पेड़ को ट्री लाइब्रेरी का रूप दिया है. संडे को उन्होंने कुछ किताबें उस पेड़ पर टांग दी और लोगों को उन्हें पड़ने को कहा. आज उनकी ट्री लाइब्रेरी पर भीड़ लगती है और वातावरण भी सुधर गया है.
Share

