भारत के जाने-माने शायर और गीतकार राहत इन्दोरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं.
राहत इन्दोरी को उनके चाहने वाले शायरी और गीतों में एक तीखी तस्वीर को उभारने के लिये जानते हैं.
वीडियोदेखें: जश्न-ऐ-आज़ादी ३ अगस्त २०१७
उर्दू साहित्य में डॉक्टर की उपाधि और कई वर्षों तक पढ़ाने के साथ-साथ राहत इन्दोरी ने बॉलीवुड में चालीस से भी ज्यादा फिल्मों में गीत लिख हर प्रकार के दर्शक के मन को जीता है.
वीडियोदेखें: ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’ - खुद्दार
आज कल राहत इन्दोरी ऑस्ट्रेलिया में एक मुशायरे में भाग लेने के लिये आये हुए हैं.
उनका मानना है की भारत के बाहर आयोजित इस तरह के कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और भाषा को जीवित रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.
राहत इन्दोरी के शायरी और बॉलीवुड में गीतों तक के सफर के बारे में जानने के लिये सुनिये अमित सारवाल के साथ उनकी ख़ास बातचीत.