हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन , एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल , फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड , या हमारी वेबसाइट पर भी।
कभी कोयला खदानों में करते थे मजदूरी, अब उन्हीं बच्चों की जिंदगी में फैला रहे हैं रोशनी

स्कूली बच्चों के साथ देव कुमार वर्मा Credit: Dev Kumar Verma
धनबाद की कोयला खदानों में अपने सर पर बचपन में कोयला ढोया, लेकिन पढ़ाई करके उसी जगह कोल इंडिया लिमिटेड में अधिकारी बन गए। ये हैं धनबाद के देव कुमार वर्मा। इन्होंने कोयला खदानों में कोयला बीनने वाले बच्चों के लिए फ्री स्कूल शुरू किया। आज कई बच्चे इनके स्कूल से पढ़ कर निकले हैं और कोयला बीनने से मुक्ति पा चुके हैं।
Share