कागज़ के हवाई जहाज़ बन कर उड़ाने के खेल को कई नामों से जानो जाता है पर हम बचपन से इसे पेपर एयरप्लेन ही बोलतें हों!
यह बच्चों का खेल अब अंतरष्ट्रीय स्पर्धा बन गया है!
प्राचीन चीन और जापान में तो कागज़ के हवाई जहाज़ बनाने की कला व्यापक थी.

paper planes Source: Saurabh Bhanderkar
ऐसा मना जाता है की जापान की ओरिगामी कला ही आगे चल कर ऐरोगमी बन गयी.
२०१५ में मुंबई के रहने वाले सौरभ भंडेरकर ने साल्ज़बर्ग ऑस्ट्रिया में हुई एक अंततराष्ट्रीय Red Bull Paper Wings प्रतियोगता में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
यहाँ लगभग ८६ देशों से आये प्रतिद्वंद्वीयो को दूरी, समय और हवाई करतब के मापदंडों पर आजमाया गया.

Saurabh Source: Saurabh Bhanderkar
इस प्रतियोगिता और भारत में पेपर प्लेन्स की तरफ बढ़ती रुचि के बारे में अधिक जानने लके लिये सुनिये अमित सारवाल की सौरभ भंडेरकर के साथ यह ख़ास मुलाकात!

Saurabh Source: Saurabh Bhanderkar