पी आई ओ कार्ड को ओ सी आई में बदलने की अन्तिम तारीख 30 जून है .और यह एक तरह से अनिवार्य है।
इस बदलाव के लिये कोई अतिरिक्त कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है और न ही कोई अतिरिक्त कागजात आदि चाहिये।
इसके लिये कोई शुल्क नहीं है । यह मुफ्त है ।
अनीता बरार के साथ बातचीत में मेलबर्न में काउंसल जनरल सुश्री मणिका जैन ने सबको याद दिलाया है कि अन्तिम तारीख पास आ रही है इसलिये जल्द से जल्द इसके लिये अपनी एपलीकेशन लगायें। उन्होंने कहा कि यह तारीख आगे नहीं बढ़ेगी इसलिये इसमें देरी न करें।
***



