हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
कूटनीति की नई दिशा: वेटिकन यात्रा के साथ एंथनी एल्बनीज़ी ने शुरू किया अंतर्राष्ट्रीय वार्ताओं का दौर

A handout picture provided by the Vatican Media shows Pope Leo XIV (R) receiving Australian Prime Minister Anthony Albanese (L) in audience, at the Vatican City. Seen here is Mr Albanese gifting the Pope an artwork by Indigenous painter Amanda Westley. Credit: VATICAN MEDIA HANDOUT/EPA/AAP Images
प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ी की पुनर्निर्वाचन के बाद पहली अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में वेटिकन में पोप लियो XIV से ऐतिहासिक मुलाकात शामिल रही, जहां उन्होंने पोप को 2028 में ऑस्ट्रेलिया आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से सैन्य सहयोग पर चर्चा की, जबकि यूरोपियन यूनियन के साथ व्यापार और रक्षा सहयोग के मुद्दे भी उठे। जहां एक ओर प्रधानमंत्री कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन के नेताओं से मुलाकातों के बीच सिंगापुर में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से द्विपक्षीय वार्ता संपन्न कर लौट रहे हैं, वहीं, विदेश मंत्री पेनी वोंग प्रशांत क्षेत्र में सहायता और जलवायु प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ा रही हैं।
Share