प्रीता माथुर ठाकुर थिएटर की दुनिया में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिये जानी जाती है।
उन्होंने अभिनय और रंगमंच की दुनिया में नए और इच्छुक लोगों को पेश करने और प्रशिक्षित करने के लिए 'कहानी से नाटक तक' नाम से एक मॉड्यूल तैयार किया है। इस प्रक्रिया में वह नाटक को पहले सरल तरह से पढ़ने से शुरू कर उसमें स्पीच, चरित्र विकास और विश्लेषण, हावभाव, रचनात्मकता, और कल्पना समेत अनेक तत्वों पर ध्यान देते हुये उसको रूप देती हैं ताकि दर्शकों के लिये नाटक का मंचन पूरी तरह से सही और परिपक्वता के साथ हो सके।

Aman Gupta and Preeta Mathur Thakur in a scene from the stage play 'Hai Mera Dil' Source: Supplied / Preeta Mathur Thakur
***
एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।