ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
बाढ़ग्रसित लिज़मोर में पर्याप्त संसाधन के अभाव में निवासी परेशान, प्रीमियर ने मांगी माफ़ी

Residents and business owners assess the flood damage in Lismore, NSW. Source: AAP
न्यू साउथ वेल्स के लिज़मोर इलाके में भीषणतम बाढ़ के एक सप्ताह बाद भी पर्याप्त राहत संसाधन नहीं पहुंच सके हैं। प्रीमियर डोमिनिक पेरोटे ने स्थानीय निवासियों से क्षमा याचना की और पूर्ण समर्थन का भरोसा भी दिलाया, लेकिन निवासी केवल वादों पर भरोसा नहीं करना चाहते। अनुमान सुझाते हैं कि इलाके के करीब 2,500 घर रिहाइश के लायक नहीं रहे हैं। ऐसे में स्थानीय निवासी बेहतर सरकारी प्रयासों की उम्मीद रखते हैं। क्या है लिज़मोर की ज़मीनी परिस्थिति, जानिए इस रिपोर्ट में।
Share






