एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
नया आकार देकर इस प्रोफेसर ने साधारण लौकी को बनाया असाधारण

Prof. Shiv Pujan Singh seen with the vegetable Bottlegourd. Credit: Supplied by Prof. Shiv Pujan Singh
उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रोफेसर शिव पूजन सिंह ने साधारण सी दिखने वाली लौकी को असाधारण बना दिया है। उन्होंने 6-7 फीट लंबी लौकी की एक किस्म विकसित कर लोगों का ध्यान इस सब्ज़ी की ओर आकर्षित किया। यही नहीं, उन्होंने इसी लौकी को शंख के आकार में भी ढाला है। आज उनकी "नरेंद्र शिवानी" नामक लौकी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
Share