पुरुषोत्तम कुमार की शार्ट फिल्म 'बंधा खेत' ने मचाई धूम
Mr Purushotam Kumar (L) during film shooting in Jharkhand.
मात्र 500 रुपये से बनी शार्ट फिल्म 'बंधा खेत' ने देश विदेश के कई फिल्म फेस्टिवल में जाकर धूम मचा दी हैं. पुरुषोत्तम कुमार द्वारा बनायी गयी इस फिल्म में झांरखंड गाँव के लोग कलाकार के रूप में शामिल है. यह फिल्म आदिवासी समाज के विषय पर आधारित है और इस फिल्म को पुरुषोत्तम कुमार ने एक मोबाइल फ़ोन से शूट किया है..
Share



