एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है।
जयंती विशेष: जब राहुल देव बर्मन ने बाथरूम में रची थी एक धुन

(L-R) Singers Saikat Mitra and Antara Chowdhury offering floral tribute on 76th birth anniversary of the Music Maestro RD Burman at Pacham Park, on June 27, 2015 in Kolkata, India. Credit: Hindustan Times/Hindustan Times via Getty Images
राहुल देव बर्मन (27 जून 1939 - 4 जनवरी 1994), जिन्हें प्यार से 'पंचम दा' के नाम से याद किया जाता है, भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे लोकप्रिय संगीतकारों में से एक थे। रोज़मर्रा की आवाज़ों को लय और ताल में बदलने में उनका एक अलग ही हुनर था। अपने संगीत में वह भारतीय शास्त्रीय, लोक और पश्चिमी प्रभावों को सहजता से मिला कर कर्ण प्रिय संगीत रच देते थे। उनकी जयंती पर, इस पॉडकास्ट में हम इस महान संगीतकार को याद कर रहे हैं जिन्होंने अपने लोकप्रिय फ़िल्मी संगीत से दुनिया भर में लाखों दिल जीते।
Share