नए शोध में पाया गया कि रिफ्यूजी महिलाएं नहीं निकल पाती हिंसक रिश्तों से

A new study shows that refugee women who are experiencing domestic violence face additional hurdles in Australia. Source: Moment RF
नए शोध में सामने आया है कि ऑस्ट्रेलिया में रेफ्यूजी महिलाओं के हिंसक रिश्ते में रहने की सम्भावना भी अधिक होती है, और वे इसकी शिकायत भी काम दर्ज कराती हैं। इसका बहुत बड़ा कारण इमीग्रेशन स्टेटस भी है जहां महिलाओं को भय होता है कि उन्हें उनके गृह देश वापिस भेज दिया जायेगा। सर्वेक्षण का हिस्सा रहीं 309 महिलाओं में से 29 प्रतिशत घरेलु हिंसा की शिकार पायीं गयीं। यूनिवर्सिटी ऑफ़ वोलांगोंग और सर्विसेज ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वाधान में अपने तरह का एक पहला शोध हुआ जिसमें बहुसंस्कृतीय संवेदनशील और बहुभाषीय समर्थन सेवाओं की त्वरित आवश्यकता सामने आयी है।
Share