17 जुलाई को फिजी में साहित्य के एक सृजनकर्ता तथा साहित्य रतन श्री जोगिन्द्र सिंह कँवल का स्वर्गवास हुआ। उनके निधन से फिजी में साहित्य जगत का एक युग समाप्त हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुये, लाटुका में गत रविवार के फिजी हिन्दी परिषद ने फिजी गिरमित क़ॉसिल और भारतीय हाई कमीशन के सहयोग से श्री कँवल के सम्मान में एक स्मृति सभा आयोजित की गयी।
श्री कँवल जी की यादों पर, भारतीय हाई कमीशन के दुसरे सचिव (हिन्दी) श्री अनिल शर्मा से हुई राकेश कुमार की एक भेंटवार्ता...



