उत्तर प्रदेश में मात्र 37% महिलाएं ऐसी हैं जिनके पास मोबाइल फ़ोन हैं और वे उसका इस्तेमाल खुद करती हैं. यह राष्ट्रीय औसत से काफी कम हैं. इनमें से एसएमएस भी काफी कम महिलाएं पढ़ पाती हैं.
उत्तर प्रदेश के दो सबसे पिछड़े जिले बलरामपुर और श्रावस्ती जहां महिलाओं के प्रति जागरूकता बेहद कम है, वहां बाल विवाह भी आम हैं. इन जिलों में बाल विवाह रोकने के लिए पर एक डिजिटल एम्पावरमेंट की मुहीम शुरू की गई, जिसकी कामयाबी अब दिखने लगी है. सुनिए कैसे स्मार्टफोन से किशोरियों ने गांव गांव जाकर जागरूकता की लहर छेड़ी और बाल विवाह से लड़ाई लड़ी.




