एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।.
सैंडविच जनरेशन: 'माता-पिता और बच्चों का एक साथ ध्यान रखना भावनात्मक रूप से थका देने वाला लेकिन एक सुखद अनुभव'

Nisha Bajaj (Second from Right) with her family. Credit: Supplied by Nisha Bajaj
ऑस्ट्रेलियन सीनियर्स रिसर्च सीरीज़ द्वारा जारी 'सैंडविच जनरेशन रिपोर्ट 2025' में 4,500 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों का सर्वेक्षण किया गया, ताकि यह समझा जा सके कि अपने बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता दोनों की देखभाल करने वालों को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह रिपोर्ट इस बात पर प्रकाश डालती है कि इस दोहरी जिम्मेदारी के कारण शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और वित्तीय कल्याण पर कितना असर पड़ता है, जिससे महिलाएं सबसे ज़्यादा प्रभावित होती हैं। इस पॉडकास्ट में, मेलबर्न निवासी निशा बजाज ने दो पीढ़ियों की देखभाल से जुड़ी ज़िम्मेदारियों को निभाने का अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा किया है।
Share


