हमसे जुड़िये जब आप चाहें एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन, एसबीएस ऑडियो ऐप, एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर। आप हमें लाइव सुन सकतें हैं हर शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या हमारी वेबसाइट पर भी।
छूटे मुद्दों की बात: जब समुदाय ने चुनावी एजेंडों से हटकर रखीं अपनी प्राथमिकताएं

दोनों ही बड़े राष्ट्रीय दलों के अजेंडा पर ऐसे कौनसे मुद्दे रहे जिनके लिए समुदाय में बनी हुई है चिंता? जनप्रियता से आगे क्या बढ़ सकेगा ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व? समुदाय उठा रहा है सवाल। Credit: Supplied by Aksharaa Agarwal & Gurnam Singh/Getty Images
एसबीएस की विभिन्न भाषा सेवाओं ने अपने दर्शकों और श्रोताओं से पूछा कि चुनावी बहस में किन अहम मुद्दों को नज़रअंदाज़ किया गया। मानवीय वीज़ा, अंतरराष्ट्रीय छात्र, वृद्ध देखभाल, लैंगिक हिंसा और पॉपुलिज़्म जैसे विषय उभरकर सामने आए—जिन्हें समुदाय गंभीरता से देखता है, लेकिन जिन्हें राजनीतिक विमर्श में कम जगह मिली है। चुनाव के ऐन पहले क्या है कहना समुदाय का?
Share