SBS Examines: प्रवासी महिलाएं क्यों चूक रही हैं आवश्यक चिकित्सीय जांचों से?

CALD women deal with a range of barriers when it comes to accessing health services.

As mulheres migrantes enfrentam várias barreiras no acesso aos serviços de saúde. Source: Getty / SDI Productions

कई CALD (सांस्कृतिक और भाषाई रूप से विविध) समुदायों से आने वाले लोग, खासकर महिलाएं, कैंसर की रोकथाम से जुड़ी देखभाल को नज़रअंदाज़ कर रही हैं या उसमें देरी कर रही हैं।


नेहा कुमार ने अपनी मां को ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के दो साल बाद ही खो दिया।

"मैं वह फोन कॉल कभी नहीं भूल सकती, जब उन्होंने कहा, ‘मैं नहा रही थी, तभी छाती पर बने एक घाव अचानक से खून बहाने लगा।’"

"उन्हें 'ब्रेस्ट' शब्द बोलने में भी झिझक होती थी," नेहा ने याद किया।

नेहा का कहना है कि उनकी मां रेनू ने शुरुआती लक्षणों को नज़रअंदाज़ किया, और जब तक ध्यान दिया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
खासकर दक्षिण एशियाई समुदायों में, हम अपने शरीर के बारे में, और विशेष रूप से निजी अंगों के बारे में बात ही नहीं करते।
"उन्होंने कभी नहीं बताया कि वहां कोई घाव था, न ही कभी किसी गांठ का ज़िक्र किया। मुझे नहीं लगता कि उन्हें कभी यह सिखाया गया था कि ब्रेस्ट की खुद से जांच कैसे की जाती है।"

ब्रेस्ट और सर्वाइकल स्क्रीनिंग को लेकर सांस्कृतिक सोच के साथ-साथ भाषाई सीमाएं, पहुंच और डर भी बड़ी बाधाएं हैं।

जनरल प्रैक्टिशनर डॉ. मरियम चालन मानती हैं कि रोकथाम से जुड़ी देखभाल के लिए CALD (सांस्कृतिक और भाषाई रूप से विविध) पृष्ठभूमि की महिलाओं को प्रेरित करने में जागरुकता और दृश्यता बेहद ज़रूरी है।

"ज़रूरत है कि हम इस विषय पर बात करना सामान्य बनाएं, विश्वास के लिए जगह बनाएं, और महिलाओं को असली विकल्प दें — चाहे वह महिला डॉक्टर से मिलना हो, दुभाषिए की सुविधा लेना हो या फिर खुद से सैंपल देना," डॉ. चालान ने कहा, जो फ़ेडरल सरकार के Own It अभियान से जुड़ी हैं, जो खुद से सर्वाइकल स्क्रीनिंग टेस्ट को बढ़ावा देता है।
यह केवल एक और मेडिकल जांच नहीं है, बल्कि कैंसर को रोकने का एक मौका है। और यह मौका हर किसी को मिलना चाहिए, चाहे वे कहीं से भी आए हों।
SBS Examines का यह एपिसोड यह सवाल उठाता है कि CALD समुदायों की महिलाओं के लिए कैंसर जांच से उपेक्षा का भय कैसे दूर किया जा सकता है और इसके लिए क्या कदम उठाने की ज़रूरत है।


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
SBS Examines: प्रवासी महिलाएं क्यों चूक रही हैं आवश्यक चिकित्सीय जांचों से? | SBS Hindi