सप्ताह भर के समाचारों के इस बुलेटिन मे -
- 2035 तक ऑस्ट्रेलिया द्वारा उत्सर्जन में कमी के अपने लक्ष्य का बचाव करने पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ।
- प्रधानमंत्री पर पापुआ न्यू गिनी के साथ विलंबित रक्षा समझौते को अंतिम रूप देने का दबाव।
- खेलों में - सिडनी रोस्टर के विक्टर रैडली पर नशीली दवाओं के आरोपों के कारण एनआरएल के दस मैचों का प्रतिबंध।
एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।