आर्थिक संकट में फंसे बेरोजगारों के लिये आस्ट्रेलिया में सोशल सीक्योरिटी की सुविधा उपलब्ध हैं, । न्यू स्टार्ट भत्ता, एक मुख्य भत्ता है। विभिन्न लोगों के लिये उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार, विभिन्न क्षेणियाँ तय की गयी हैं ।
भत्ते के रेटस् को हर साल 20 मार्च और 20 सितम्बर को दोबारा आँका जाता है।
जो लोग कोई अन्य काम कर रहे हैं उन्हें भी, उनकी इनकम और एसेट परीक्षण के आधार पर यह भत्ता मिल सकता है।
इस बारे में और अधिक जानकारी रे लिये डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन सर्विसस् की वेब साइट पर जायें
Department of Human Services
और यदि आप दुभाषिया सेवा चाहते हैं तो 131202 पर सोमवार से लेकर शुक्रवार के बीच सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क करें।



