यह वह दिन है जब 26 जनवरी 1788 के दिन पहला 11 ब्रिट्रिष जहाजी बाड़ा पोर्ट जैकसन पर पहुँचा था और गवर्नर आर्थर फिलिप ने सिडनी कोव पर ब्रिट्रिष झंड़ा लहराया।
आस्ट्रेलिया डे पहले एक छोटे से समूप में मनाया जाता था सिडनी में। फिर 1988 में राज्यों के समर्थन के साथ, 26 जनवरी का दिन तय किया गया और 1994 से इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया।
अब आस्ट्रेलिया दिवस का अर्थ काफी बदल गया है और National Australia Day council के सीइओ क्रिस करबी कहते हैं क् इस दीन के लिये अब मिश्रित भावनायें हैं।



