नया अस्थायी एकटीविटी वीजा फ्रेमवर्क, सात पुराने सब क्लास को हटा कर नये चार सब क्लास को लायेगा।
इन नये वीजा में अल्प अवधि के लिये विशिष्ठ क्षेत्र में अस्थायी काम, शैक्षिक यानि ट्रेनिंग तथा अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों से क्षेत्र शामिल होंगे।
यह प्रस्तावित बदलाव 2014 के इम्मीग्रेशन और बाँडर प्रोटेक्शन द्वारा किये गये स्किल्ड माइग्रेशन और अस्थायी एकटीविटी रिव्यऊ का परिणाम है।
असिस्टेन्ट इमीग्रेशन मंत्री एलेक्स हॉक बताते हैं कि 19 नवम्बर से पहले की याचिका, पुराने लेजिस्लेशन पर ही प्रोसेस की जायेगी।
अधिक जानकारी के लिये डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाये...
:



