उलूरू, ब्लु माउंटेन और 12 एपोसल्स् , हमारे कईयों के लिये एक परिचित से नाम हैं। लेकिन यह नेशनल पार्कस् पूरे आस्ट्रेलिया भर के राष्ट्रीय पार्कस् के बस एक छोटा सा ही हिस्सा हैं। आस्ट्रेलिये के सबसे बड़े पार्क ककाडु नेशनल पार्क के मैनेजर पीट कोटसेल बताते हैं कि नेशनल पार्क, आस्ट्रेलिया के प्राकृतिक सौन्दर्य और संस्कृति के लिये जैसे एक खिड़की की तरह हैं।
वह कहते हैं कि यह क्षेत्र मूलनिवासियों के लिये सांस्कृतिक महत्व के हैं और इनमें से अनेकों अपनी अद्भुत बहुमूल्यता के लिये जाने जाते हैं और चिन्हित किये गये हैं ।
इन सभी पार्कों में सभी के लिये कुछ न कुछ है ही , चाहै आप प्रकृति प्रेमी हों या संस्कृति के प्रेमी हों .
यह आवश्यक है कि जब किसी पार्क में जायें तो उसकी पूरी जानकारी जुटा लेनी चाहिये ।
राष्ट्रीय पार्कस् में जाना एक सच्चा आस्ट्रेलियन अनुभव है क्योंकि तभी आप मूल सेस्कृति को और आस्ट्रेलिया के इतिहास को जान सकते हैं ।
इसके अलावा, यह राष्ट्रीय पार्क शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्त्य के साथ साथ अपना अपने राज्य के आ्रथिक विकास में भी योगदान देते हैं ।
राष्ट्रीय पार्कस् के बारे में अधिक जानकारी के लिये पार्क आस्ट्रेलिया का वेब साइट पर जाये...
***



