Settlement Guide: Heart disease is the leading cause of death in Australia

Fitness

Fitness Source: E'Lisa Campbell / Flickr CC BY-SA 2.0

आस्ट्रेलिया में ह्रदय की बीमारी, मृत्यु का एक बड़ा कारण बन गयी है। औसतन, हर 12 मिनट पर एक आस्ट्रेलियन की दिल की बीमाकी से और हर एक घंटे में दिन का दौरे से मृत्यु होती है। क्या आप जानते हैं कि इसकी पहचान कैसे करे और आप क्या करे.इसी पर अनीता बरार द्वारा प्रसतुत एक फीचर ....


जितनी जल्दी आप ह्रदय रोग के लक्षण पहचान कर ईलाज की तरफ बढ़ेगे उतनी ही जल्दी आपके स्वस्थ होने की उम्मीद भी बढ़ जाती है। हा्रट आस्ट्रेलिया के डा गैरी जेनिंगस् बताते हैं कि यदि छाती में दर्द होता है तो तुरन्त ध्यान देना चाहिये।

 

इसके अलावा सांस घुटने सा महसूस होना, बाजु का भारी होना, झुरझुरी महसुस होना या उल्ची या चक्कर आने की स्थति हो, तब इन पर ध्यान देना चाहिये।

 

समय न गवाते हुये फौरन सहायता के लिये तीन शून्य (000) पर फोन करना चाहिये।

 

डा की सलाह मानते हुये, शारीरिक व्यायाम की तरफ ध्यान देना चाहिये और एक स्वस्थ जीवन शैली जिसमें शारीरिक व्यायाम की एक दिनचर्या हो, उसे अपनाना चाहिये।

 

अति आवश्यक है कि आप अपना ब्लड प्रेशर चैक करवायें । हार्ट सप्ताह, 30 अप्रेल से शुरू हो रहा है।

 

अधिक जानकारी के लिये हार्ट फाउंडेशन की वेबसाइट पर जायें।

और जानकारी आपकी भाषा में भी उपलब्ध है।

 



 

Heart Week

 

Information about heart attacks in your language

 

 








Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand