आस्ट्रेलिया में नौकरी पाना खेासा मुश्किल काम है खेसतौर पर जो प्रवासी या शरणार्थी यहैँ नये नये आये हैं। AMES की मार्गरेट डेविस कहती हैं कि एक अच्छा रिज्यूमे, टेलीफोन इन्टरव्यू के साथ साथ आमने सामने बैठ कर इन्टरव्यू की अच्छी तैयारी आवश्यक है।
फेडरल सरकार का एक प्रोग्राम है जॉबएक्टिव।
इसके द्वारा नौकरी तलाशने वालों का सम्पर्क कराया जाता है नौकरी देने वालों के साथ।
लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि नौकरी तलाशने वाले एक बड़े नेटवर्क के साथ जुड़े रहे क्योंकि कई बार नौकरी का विज्ञापन नहीं दिया जाता।
इस सबकी अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट पर जायें...
https://docs.employment.gov.au/documents/jobactive-helping-you-find-work or visit https://jobsearch.gov.au/