अगर आप अपने घर और अपने सामान की सुरक्षा चाहते हैं तो घर और उसके सामान का बीमा कराना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप किराये पर रहते हैं तो आप के मकान मालिक ने घर का बीमा कराया होगा और आपको अपने सामान का बीमा कराना होगा।
आपको चाहिये कि पहले आप अपने सारे सामान की सूची बनाये. अब इसमें अपना हर सामान शामिल करे जैसे घर का फर्नीचर, टी वी, फ्रिज, सी डी, डी वी डी कपड़े, जूते आदि सब कुछ, यहाँ कतक कि बच्चों का खिलोने भी शामिल करे और उसकी कीमत लिखें।
साथ यह भी कि अगर आप किसी सामान को बदले तो उसकी कीमत कितनी होगी।
कई बीमा कम्पनियाँ होती हैं तो कम से कम तीन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करें और तभी कम्पनी पर पक्का करें।
आपको चाहिये कि हर साल अपनी पॉलीसि का आंकलन करें और हर साल अलग अलग कम्पनियों की जानकारी लें।
ज़रूरत पड़ने पर कम्पनी बदल कर बेहतर पॉलिसी लें।
अधिक जानकारी का लिये च्वाइस पत्रिका की वेब साइट पर जानकारी एकत्र करें और सही कदम उठायें।
Useful links:
Understand Insurance, an initiative of the Insurance Council of Australia www.understandinsurance.com.au
Contents calculator and household inventory checklist www.understandinsurance.com.au/calculators
Find an insurer (insurer comparator) www.findaninsurer.com.au
Information about home and contents insurance by Choice www.choice.com.au/money/insurance/home-and-contents



