सैटल्मेन्ट गाइड आस्ट्रेलिया में किरायेदारों के अधिकार

Rental

Rental Source: AAP / Dan Himbrechts

जब किसी भी घर को किराये पर लिया जाता है , तब किरायेदार के अधिकार भी होते है और साथ ही कुछ जिम्मेदारियाँ भी । लेकिन एक नये सर्वेक्षण से पता चला है कि बहुत से किरायेदार, भादबाव का व्यवहार महसुस करते हैं - खास तौर पर नये प्रवासी जे घरों के इस बाजार में भेदभाव और शोषण की तरफ से बहुत ही संवेदनशील तथा असुरक्षित होते हैं।इसी पर अनीता बरार द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट ...


Choice, National Shelter और National Association of Tenant Organisations के सर्वेक्षण से पता चला है कि 80 प्रतिशत किरायेदारों की लीज एक साल से कम की होती है और कई बार इस पर कोई समय सीमा भी नहीं होती। Choice के CEOकहते हैं कि इससे किरायेदार हमेशा खतरे में बने रहते हैं।

NSW Fair Trading कमिशनर श्री रॉड स्टो कहते हैं कि वह सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इसी सिलसिले में एक विडियो तैयार किया है - Renting a home: a tenant's guide to rights and responsibilities.

 

विडियो तैयार श्री रॉड कहते हैं कि यह महत्वपूर्ण है कि किरायेदारों को कोई भी बात रियल स्टेट एजेन्ट या मकानमालिक से लिखित रूप से ही करनी चाहिये।

 

किरायेदारों के अधिकारों और जिम्मेदारियों पर जानकारी सभी राज्यों तथा टेरेटरीज में विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है।

 

NSW के लिये fairtrading.nsw.gov.au पर और or Victoria के लिये consumer.vic.gov.au पर जायें।

 






Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand