साउथ ऑस्ट्रेलिया में सेक्स वर्कर्स को वैध दर्जा देने की तैयारी
Sharon Jennings Source: SBS
ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर राज्यों में सेक्स वर्क वैध है. लाइसेंस लेकर सेक्स वर्क किया जा सकता है. लेकिन साउथ ऑस्ट्रेलिया में अब तक भी इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है. और इसके लिए सजा भी सख्त है. लेकिन हो सकता है जल्द ही स्थिति बदल जाए. राज्य में न्यू साउथ वेल्स के मॉडल को अपनाने पर विचार हो रहा है. पेश है रियानन एल्सटन की यह रिपोर्ट, विवेक आसरी की आवाज में...
Share