क्या हमारे बच्चों को अधिक समय तक काम पर रखने की अनुमति दी जानी चाहिए

Times have changed since Australian children were expected to pan for gold in the 19th century Credit: Universal History Archive/Universal Images Group via Getty
ऑस्ट्रेलियाई श्रम कानून राज्यों में अलग-अलग हैं, लेकिन कानूनों के एकीकरण और न्यूनतम मजदूरी सम्मेलन को मजबूत करने की मांग की गई है। संधियों पर संयुक्त स्थायी समिति के अध्यक्ष जॉन विल्सन का कहना है कि कन्वेंशन का उद्देश्य है कि बच्चों के स्कूल जाने के अधिकार की रक्षा की जाए और बाल श्रम प्रभावी ढंग से समाप्त हो।
Share



