"सिडनी में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था"

Pedestrians cross George Street as smoke haze blankets Sydney,

Sydney's CBD is blanketed in smoke as nine regions are under total fire bans. (AAP) Source: AAP

मंगलवार को सिडनी शहर धुएं के आगोश में ऐसा जकड़ा कि स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी जारी करनी पड़ी. अधिकारियों का कहना है कि सिडनी की इतनी खराब हवा पहले कभी नहीं रही. क्वींसलैंड और विक्टोरिया में भी हालात खराब हैं. जहां पर सैकड़ों जगहों पर आग जल रही है.


सिडनी शहर में मंगलवार को हवा दम घोंटू थी. हवा की गुणवत्ता बेदह हानिकारक स्तर पर पहुंच गयी थी. कारण है सिडनी के बाहरी इलाकों में लगी आग. हालात यहां तक पहुंच गए कि कई इमारतों का खाली कराना पड़ा क्योंकि धुएं की वजह से कुछ इमारतों के फायर अलार्म बजने लगे थे.

ये ही नहीं सिडनी में चलने वाली नावों की सेवाए भी कुछ समय के लिए बंद करनी पड़ी. न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कैरी चैन्ट उन अधिकारियों के समूह में से एक हैं जिन्होंने कहा है कि प्रदूषण का ये स्तर सिडनी शहर ने पहले कभी नहीं देखा.

Sydney's CBD is barely visible.
Sydney's CBD is barely visible. Source: Twitter: @Herbmonster

जनरल प्रैक्टिशनर डॉक्टर किम लू शहर के उन लोगों के लिए चिंतित हैं जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. खासकर वो जो कि पुराने घरों में रहते हैं.

रूटी हिल मेडिकल सेंटर से डॉक्टर विनय मेहरा कहते हैं कि उनके पास आज कर सांस की तकलीफ को लेकर काफी लोग आ रहे हैं उनका कहना है कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें अस्थमा नहीं है लेकिन उनके लक्षण अस्थमा जैसे हैं.

Dr Vinay Mehra_GP
Dr. Vinay Mehra, GP Rooty Hill Medical and dental Centre Source: Supplied

डॉक्टर विनय कहते हैं कि पहले से अस्थमा और हृदय रोगों से प्रभावित लोगों को वो कहते हैं कि डॉक्टर ने उन्हें जिस तरह से दवा लेने को कहा है वो उसी तरह से नियमित दवा लेते रहें.

न्यू साउथ वेल्स की बात करें तो लगभग 80 जगहों पर आग जल रही हैं. हालांकि तापमान बढ़ने और हीट वेव की चेतावनी के बीच सेन्ट्रल कोस्ट के कस्बे गन्डरमन के लोग किसी भी बुरी स्थिति के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं बर्नी ऑस्टिन भी इन्ही में से एक हैं.

गोस्पर्स माउंटेन की आग भी कई हफ्तों से लगातार धधक रही है. इसका आकार बढ़कर अब तीन सौ हज़ार हैक्टेयर तक पहुंच गया है. 

हालांकि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने अपनी सरकार की बुशफायर आपातकाल प्रबंधन योजना का बचाव किया है इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बता चुके हैं.

न्यू साउथ वेल्स क्षेत्रीय अग्निशमन सेवा के उप महानिरीक्षक रॉब रॉजर्स का कहना है कि दमकल कर्मियों को उम्मीद है कि हालात में जल्द सुधार होगा. हालांकि बिना पर्याप्त बारिश के हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. 

एसबीएस न्यूज़ से शेरलॉट लैम की इस रिपोर्ट को आपके लिए पेश किया है एसबीएस हिंदी से गौरव वैष्णव ने


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand