सिडनी शहर में मंगलवार को हवा दम घोंटू थी. हवा की गुणवत्ता बेदह हानिकारक स्तर पर पहुंच गयी थी. कारण है सिडनी के बाहरी इलाकों में लगी आग. हालात यहां तक पहुंच गए कि कई इमारतों का खाली कराना पड़ा क्योंकि धुएं की वजह से कुछ इमारतों के फायर अलार्म बजने लगे थे.
ये ही नहीं सिडनी में चलने वाली नावों की सेवाए भी कुछ समय के लिए बंद करनी पड़ी. न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कैरी चैन्ट उन अधिकारियों के समूह में से एक हैं जिन्होंने कहा है कि प्रदूषण का ये स्तर सिडनी शहर ने पहले कभी नहीं देखा.

जनरल प्रैक्टिशनर डॉक्टर किम लू शहर के उन लोगों के लिए चिंतित हैं जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. खासकर वो जो कि पुराने घरों में रहते हैं.
रूटी हिल मेडिकल सेंटर से डॉक्टर विनय मेहरा कहते हैं कि उनके पास आज कर सांस की तकलीफ को लेकर काफी लोग आ रहे हैं उनका कहना है कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें अस्थमा नहीं है लेकिन उनके लक्षण अस्थमा जैसे हैं.

डॉक्टर विनय कहते हैं कि पहले से अस्थमा और हृदय रोगों से प्रभावित लोगों को वो कहते हैं कि डॉक्टर ने उन्हें जिस तरह से दवा लेने को कहा है वो उसी तरह से नियमित दवा लेते रहें.
न्यू साउथ वेल्स की बात करें तो लगभग 80 जगहों पर आग जल रही हैं. हालांकि तापमान बढ़ने और हीट वेव की चेतावनी के बीच सेन्ट्रल कोस्ट के कस्बे गन्डरमन के लोग किसी भी बुरी स्थिति के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं बर्नी ऑस्टिन भी इन्ही में से एक हैं.
गोस्पर्स माउंटेन की आग भी कई हफ्तों से लगातार धधक रही है. इसका आकार बढ़कर अब तीन सौ हज़ार हैक्टेयर तक पहुंच गया है.
हालांकि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने अपनी सरकार की बुशफायर आपातकाल प्रबंधन योजना का बचाव किया है इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बता चुके हैं.
न्यू साउथ वेल्स क्षेत्रीय अग्निशमन सेवा के उप महानिरीक्षक रॉब रॉजर्स का कहना है कि दमकल कर्मियों को उम्मीद है कि हालात में जल्द सुधार होगा. हालांकि बिना पर्याप्त बारिश के हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं.
एसबीएस न्यूज़ से शेरलॉट लैम की इस रिपोर्ट को आपके लिए पेश किया है एसबीएस हिंदी से गौरव वैष्णव ने




