शादी के 48 घंटे में NRI शादियों का रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी

Source: Wikipedia Commons/Yogita/CC BY 3.0
भारत की महिला और बाल विकास मंत्री मनेका गाँधी ने घोषणा की है की अब सभी NRI शादियों का, विवाह के 48 घंटे के भीतर, पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। इस विषय पर हमने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य संध्या बजाज, मेलबोर्न में स्थित सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका रायज़ादा और सिडनी में स्थित वकील और महिला और बच्चों के अधिकार के क्षेत्र में काम करने वाली पल्लवी सिन्हा से बातचीत की. और जानकारी के लिए सुनिए ये अंश
Share