सेटलमेंट गाइड : चलिए सितारों की दुनिया में और जानिए ऑस्ट्रेलिया का 'डार्क स्काई टूरिज्म'

Dark sky tourism

Australia is considered a suitable place for sky gazing and dark sky tourism. Source: Getty

शहरों में बढ़ती आबादी के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है और लाइट पॉलुशन यानी की प्रकाश प्रदूषण से परे ऑस्ट्रेलिया में एक पर्यटन स्थल है जो तेज़ी से बढ़ रहा है। सेटलमेंट गाइड के इस अंश में आज हम आपको सितारों की दुनिया में ले जाएंगे और आपको 'डार्क स्काई टूरिज्म' के बारे में बताएंगे।


ऑस्ट्रेलिया विश्व के ऐसे स्थान पर है जहां दक्षिणी गोलार्ध में हम ऐसे तारे और नक्षत्र देख सकते हैं जो उत्तरी गोलार्ध में नहीं दिखाई देते। शहरों की चमक धमक से दूर ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हम अंतरिक्ष की दुनिया को अपनी आँखों से देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में सितारों को देखने के लिए आदर्श स्थितियां हैं।
ऑस्ट्रेलिया का सबसे प्रसिद्ध नक्षत्र साउदर्न क्रॉस, शरद ऋतु या सर्दियों में आसमान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में आसानी से देखा जा सकता है। आपको बता दें कि यह पांच तारों से बना है जो एक हीरे जैसा प्रतीत होता है। क्रॉस से शुरुवात कर आप अंतरिक्ष की बहुत चीज़ें देख सकते हैं। 
Southern Cross constellation
Southern Cross constellation Source: Getty images/Phil Clark/EyeEm
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया एस्ट्रोटूरिज्म की संस्थापक कैरल रेडफोर्ड, जिन्हें लोग 'गैलेक्सी गर्ल' के नाम से भी जानते है।
वह कहती हैं,
किसी भी ऑस्ट्रेलियाई शहर की चमक धमक से केवल दो या तीन घंटे की दूरी पर कुछ ऐसी नायाब जगह हैं जो आपको सितारों की दुनिया में लेकर चली जाएंगी
Under the Milky Way
Under the Milky Way Source: Getty Images/Supoj Buranaprapapong
एमु इन द स्काई एक महत्वपूर्ण स्पिरिट एनिमल है। एमु का सिर मिल्की वे में दिखता है। सूर्यास्त के साथ साथ इसकी स्थिति बदलने लगती है और बदलते मौसमों के साथ इसमें बड़े परिवर्तन आते हैं। डार्क स्काई पर्यटन न केवल पश्चिमी खगोल विज्ञान के लिए, बल्कि फर्स्ट नेशन के लोगों द्वारा रखे गए गहरे पारंपरिक ज्ञान की नई दुनिया भी खोल रहा है। 
Emu in the Sky
Emu in the Sky Source: Stellarium.org
अंधेरे की यह दुनिया आदिवासी सामाजिक नेटवर्क के साथ-साथ पर्यावरण के संबंध को नियंत्रित कर रही है। लेकिन पर्यावरण के सभी पहलुओं की तरह, हमारा काला आसमान भी ख़तरे में है इसलिए 'गैलेक्सी गर्ल' अंधेरे की इस दुनिया को बचाए रखने के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।
The sky above Spoonbill Lake, Chittering, one hour north of Perth
The sky above Spoonbill Lake, Chittering, one hour north of Perth Source: Astrotourism WA
कैरल रेडफोर्ड, आसमान के रहस्यों को उजागर करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्राचीन कहानियों को साझा करने के विचार से उत्साहित है। वह अब एबोरिजिनल एस्ट्रोनॉमी टूरिज्म ट्रेल बनाने में मदद कर रही है ताकि लोग फर्स्ट नेशंस एल्डर्स और गाइड्स से रात के आसमान के बारे में जान सकें।


ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें  Facebook और Twitter पर फॉलो करें।


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
सेटलमेंट गाइड : चलिए सितारों की दुनिया में और जानिए ऑस्ट्रेलिया का 'डार्क स्काई टूरिज्म' | SBS Hindi